भारतीय रेलवे की ओर से एक खबर सामने आ रही है. दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह पहल ली गई है. बता दें, आज यानी बुधवार से ट्रेन संख्या 08616/08615 हटिया-मालतीपाटपुर-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
हटिया से ट्रेन संख्या 08616 होगी प्रस्थान, ये है समय सारणी
बता दें कि ट्रेन संख्या 08616 हटिया – मालतीपाटपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त (बुधवार), 02 सितंबर (शुक्रवार), 04 सितंबर (रविवार) एवं 06 सितंबर (मंगलवार) को हटिया से प्रस्थान करेगी.
इस ट्रेन का हटिया से प्रस्थान 16:50 बजे, राउरकेला आगमन 20:50 बजे और प्रस्थान 20:55 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 22:45 बजे और प्रस्थान 22:50 बजे, सम्बलपुर सिटी आगमन 23:40 बजे और प्रस्थान 23:50 बजे, अंगुल आगमन 02:30 बजे और प्रस्थान 02:35 बजे, ढेंकानाल आगमन 03:35 बजे और प्रस्थान 03:40 बजे, कटक आगमन 04:35 बजे और प्रस्थान 04:40 बजे, भुवनेश्वर आगमन 05:20 बजे और प्रस्थान 05:25 बजे, खोरधा रोड आगमन 06:15 बजे और प्रस्थान 06:20 बजे एवं मालतीपाटपुर आगमन 07:00 बजे होगा.
मालतीपाटपुर से ट्रेन संख्या 08615 होगी प्रस्थान, ये है समय सारणी
साथ ही, ट्रेन संख्या 08615 मालतीपाटपुर – हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन एक सितंबर (गुरुवार), 03 सितम्बर (शनिवार), 05 सितंबर (सोमवार) एवं 07 सितंबर (बुधवार) को मालतीपाटपुर से प्रस्थान करेगी.
इस ट्रेन का मालतीपाटपुर प्रस्थान 18:30 बजे, खोरधा रोड आगमन 19:30 बजे और प्रस्थान 19:50 बजे, भुवनेश्वर आगमन 20:55 बजे और प्रस्थान 21:00 बजे, कटक आगमन 21:40 बजे और प्रस्थान 21:45 बजे, ढेंकानाल आगमन 22:20 बजे और प्रस्थान 22:25 बजे, अंगुल आगमन 23:25 बजे और प्रस्थान 23:30 बजे, सम्बलपुर सिटी आगमन 03:20 बजे और प्रस्थान 03:27 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 04:55 बजे और प्रस्थान 05:00 बजे, राउरकेला आगमन 06:30 बजे और प्रस्थान 06:35 बजे एवं हटिया आगमन 10:00 बजे होगा.
कुल 16 कोच ट्रेन में उपलब्ध
इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच, कुल 16 कोच होंगे। ट्रेनों में टिकट आरक्षण की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है, जिन यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा करना है वह रेलवे के टिकट आरक्षण काउंटर, आईआरसीटीसी तथा अन्य माध्यमों द्वारा टिकट बुकिंग करा सकते हैं.