होमझारखंडझारखंड के किन जिलों में मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश, मौसम...

झारखंड के किन जिलों में मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश, मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

झारखंड के बोकारो, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, रामगढ़ और रांची के कुछ हिस्सों में आज हल्के दर्जे के मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने अपील की है कि मौसम खराब रहने पर घर से बाहर निकलने पर सतर्क रहें.

रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि राज्य में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा और पाकुड़ में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है.

रांची मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है और इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है. खासकर खेतों में काम कर रहे किसान भाइयों से अपील की गयी है कि मौसम खराब रहने की स्थिति में खेतों से बाहर निकलकर पेड़ों के नीचे भूलकर भी नहीं जाएं. सुरक्षित स्थान देखकर ही रुकें.

Most Popular