खूंटी जिले की घुन्सुली पंचायत के गुनी गांव को थर्ड नेशनल वाटर अवार्ड दिया गया है. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गुनी गांव को बेस्ट विलेज पंचायत कैटेगरी ईस्ट जोन में तीसरा स्थान दिया है. गांव के 300 एकड़ में हरियाली और स्वालंबन के अनेक कार्य किये गये हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के दिशा निर्देश में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा सहित अन्य योजनाओं से विकास के कार्य कर रहा है.
जिससे अब राज्य के गांव आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं. ग्रामीण विकास विभाग गांव को समग्र कृषि और आजीविका से जोड़ने का काम कर रहा है. झारखंड राज्य की राजधानी रांची से 30 किमी दूर खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड में घुन्सुली पंचायत के गांव गुनी में कुल 70 घर हैं. यहां की कुल आबादी 400 है.
हरे-भरे जंगलों के बीच बसा ये गांव कल तक एक उजड़ा, असंगठित और शराब के नशे में डूबा चरमरायी अर्थव्यवस्था की तस्वीर दिखाता था. लेकिन आज यह एक स्वावलंबी ग्राम के रूप में उभर कर सामने आया है. गांव में स्वच्छता, ग्राम सभा की हर गुरुवार को बैठक करना सहित अन्य कार्य किये गये.