राजधानी रांची में स्थित सदर अस्पताल जहां हजारों मरीज अपने जीवन को बचने के लिये आते हैं. बता दें, यहां मरीजों की व्यवस्था के लिए नए-नए विभागों की शुरुआत कर इसे बेहतर बनाया जा रहा है. इस वजह से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होती दिख रही है. परन्तु, यहां की खानपान को लेकर असंतुष्टि जताई जा रही है. इसकी शिकायत अधिकारियों से की जा रही है. बता दें, यहां भोजन के लिए प्रतिदिन प्रति मरीज 100 रुपए निर्धारित है. इसमें तीन वक्त का भोजन मरीजों को देना है. रोजाना दाल, चावल और सब्जी ही मरीजों को परोसा जा रहा. भोजन से अंडा, फल गायब हैं. वहीं रिम्स में मरीजों को प्रॉपर डायट दी जाती है. रिम्स में फिलहाल प्रति मरीज 129 रुपए हर दिन के हिसाब से मिल रहे हैं.
रिम्स में एजेंसी देती है खाना, सदर में कोई एजेंसी ही नहीं
रिम्स में मरीजों को डायट उपलब्ध कराने का जिम्मा जाना इंटरप्राइज को दिया है. जहां मरीजों को उनकी बीमारी के हिसाब से डायट दिया जाता है. डायट में हाई प्रोटीन और मिनरल्स के अलावा जरूरी कैलोरी भी तय है. इसके अलावा सर्जरी और प्रेग्नेंसी के मरीजों को सॉफ्ट डायट दी जाती है. सुबह चाय, नाश्ता, लंच, स्नैक्स के बाद डिनर दिया जा रहा है. जबकि सदर हॉस्पिटल में मरीजों बस तीन टाइम का डायट पूरा कर आईवॉश किया जा रहा है.
रिम्स का डायट चार्ट
सुबह – चाय, बिस्किट.
नाश्ता – इडली, सांभर, दूध, फल, अंडा, ब्रेड, कॉर्न फ्लेक्स, दलिया.
लंच – चावल, दाल, दही, अंडा करी, रोटी, पनीर, चिकन, राजमा.
शाम – पाव, चाय, पोहा, स्प्राउटेड मूंग, चूड़ा-बादाम.
डिनर – रोटी, दाल, तड़का, सोयाबीन.
हर दो घंटे पर – डाब, जूस, आदि.
सदर का डायट चार्ट
नाश्ता – बिस्किट, अंडा, फल, लाल चाय.
लंच – चावल, दाल, सब्जी, खिचड़ी.
डिनर – रोटी और सब्जी.
सिविल सर्जन ने कहा- रिम्स की तर्ज पर बेहतर डायट देंगे
इस मामले में जब सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि खाने को लेकर लोगों ने शिकायत भी की है. जल्द नया टेंडर प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके बाद रिम्स की तर्ज पर हम लोग मरीजों को बेहतर डायट देने का प्रयास करेंगे. बताया की सामान्य मरीजों के लिए 50 रुपये और प्रसूता महिलाओं के लिए 100 रुपए प्रति दिन सरकार की ओर से दिए जाते हैं.