रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइन को कम करने के लिए एटीवीएम ( आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाए जा रहे हैं। यहां से यात्री खुद ही अपना अनारक्षित टिकट बना सकते हैं। साथ ही उसका भुगतान भी क्यूआर कोड और पेटीएम एप से कर सकेंगे। कोडरमा स्टेशन में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। धनबाद रेल मंडल के धनबाद सहित लगभग आधे दर्जन स्टेशनों पर एटीवीएम में मेट्रो की तरह स्वयं टिकट बनाने और उनका भुगतान डिजिटल माध्यम से करने की सुविधा शुरू कर दी है।
कोडरमा सहित आदा दर्जन स्टेशनों पर लगाई गई मशीन
कोडरमा स्टेशन के उत्तरी छोर में 2 और दक्षिण छोर में 1 एटीवीएम मशीन लगाई गई है। इसमें अंग्रेजी, हिन्दी और बांग्ला भाषा का विकल्प दिया गया है। जिस स्टेशन के लिए टिकट बनानी है उसका उस स्टेशन का नाम लिखना होगा। साथ ही एक्स्प्रेस और पेंसेजर ट्रेन का किराया भी इसमें पता चल जाएगा। रेल मंत्रालय ने मेट्रो सर्विस की तरह एटीवीएम से भी स्वयं टिकट बनाने और उसका भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को दिया था।
इस तरह खुद ले सकते हैं टिकट
क्रिस ने एटीवीएम को नए साफ्टवेयर से जोड़ दिया है, जहां यात्री यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट, सीजन टिकट के नवीनीकरण और एटीवीएम स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज स्वयं कर सकेंगे। साथ ही उसका भुगतान किसी भी यूपीआइ सक्षम ऐप और पेटीएम से कर सकेंगे। यात्री एटीवीएम में यात्रा विवरण का चयन करेंगे तो स्क्रीन पर उसका किराया प्रदर्शित होगा। यात्री पेटीएम फ्रीचार्ज, यूपीआइ क्यूआर कोड भुगतान का विकल्प चुनेंगे तो स्क्रीन पर क्यूआर कोड भी उपलब्ध होगा। स्क्रीन पर दर्शाए गए क्यूआर कोड को 180 सेकेंड के भीतर स्कैन करना हेागा। यात्रियों के लिए एटीवीएम से स्वयं टिकट बनाने और उनका भुगतान क्यूआर कोड से करने की सुविधा शुरू हो गई है। इससे यात्रियों को खुले पैसे की किल्लत का सामना भी नहीं करना पडेगा।
ऑनलाइन पेमेंट नहीं करने वालों के लिए अलग से व्यवस्था
इधर कोडरमा के वाणिज्य प्रवेक्षक मनोहर प्रसाद व वाणिज्य सह आरक्षण प्रवेक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वह व्यक्ति जो मोबाइल से पेमेंट नहीं कर सकते हैं, वह व्यक्ति स्मार्ट कार्ड काउन्टर से बना सकता है। इसके लिए 50 रूपये सिक्यूरिटी मनी जमा ली जाती है। इसमें हर रिचार्ज पर 3 प्रतिशत की छूट की सुविधा भी उपलब्ध है।