होमझारखंडझारखंड के इन जगहों पर बनेगा ओपेन जिम, कई नए उपकरण होंगे...

झारखंड के इन जगहों पर बनेगा ओपेन जिम, कई नए उपकरण होंगे मौजूद

अभी के इस दौर में स्वस्थ रहना काफी महत्वपूर्ण होता है. इसके लिए लोग कई तरह के उपाय भी अपनाते हैं. बता दें, इसके लिए सरकार के द्वारा बड़ी फैसला ली गई है. दरअसल, शहर के लोग चुस्त व दुरुस्त रहें. इसके लिए शहर के तीन जगहों पर ओपेन जिम का निर्माण रांची नगर निगम करायेगा. सीएम आवास के पीछे आदिवासी हॉस्टल के समीप, बरियातू स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी और करमटोली स्थित आदिवासी हॉस्टल में ओपेन जिम के निर्माण कार्य में 28 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी. ओपेन जिम में करीब 15 प्रकार के उपकरण लगाये जायेंगे.

इसमें ट्रिपल ट्विस्टर, चेस्ट प्रेस कम शोल्डर प्रेस, एयर वाल्कर, आर्म व्हील, लेग प्रेस, पैरेलल बार, आर्म एंड पैडल बाइक और मंकी बार आदि उपकरण हैं. ओपेन जिम के निर्माण को लेकर मंगलवार को रांची नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला गया है. तीन माह के अंदर निर्माण कार्य करा लिया जायेगा.

आउटडोर जिम का चलन बढ़ा:
पहले लोग इंडोर जिम ही जाना पसंद करते थे. अब ओपन जिम का प्रचलन बढ़ा है. यह जिम ऐसे जगहों पर होता है, जहां हर आयु वर्ग के लोग सुबह व शाम में टहलने आते हैं और साथ-साथ एक्सरसाइज भी कर सकते हैं. यही कारण है कि नगर निगम लगातार पार्कों में ओपन जिम बनवा रहा है.

अभी राजधानी में आठ जगहों पर है ओपेन जिम
पटेल पार्क (हरमू), कृष्णा पार्क (डोरंडा), ऑक्सीजन पार्क और चिल्ड्रेन पार्क (मोरहाबादी), निगम पार्क ( हरमू सेक्टर सात), निगम पार्क (सीएम आवास के निकट), बरियातू हाउसिंग कॉलोनी पार्क और नगर निगम पार्क (सेक्टर-06, हरमू)

 

Most Popular