होमUncategorizedझारखंड के आशीष तीन भाषाओं में गाना गाकर बेचते है इडली, सोशल...

झारखंड के आशीष तीन भाषाओं में गाना गाकर बेचते है इडली, सोशल मीडिया में हो रहे मशहूर

सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने का रिल्स धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं की बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इस गाने पर अपना अजीबोगरीब एक्टिंग कर इंस्टाग्राम रिल्स बना रहे हैं। सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि आम लोगों ने भी इस तरह का गाना गाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं तो कुछ इसी तर्ज पर अपना खुद का नया गाना गाकर प्रमोशन कर रहे हैं।

ऐसे में झारखंड के रजरप्पा इलाके के निवासी आशीष खन्ना अपने बाइक पर इडली बेचते हैं। आशीष ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कच्चा बादाम के तर्ज पर गाना गाते हैं । जिससे ग्राहक गाना सुनकर उनके प्रति आकर्षित होते हैं।

आशीष अब सोशल मीडिया पर मशहूर हो गए हैं। पूरे झारखंड के लोग अब उन्हें जानने लगे। कोरोना की वजह से जब पूरे देश में लॉक डाउन जैसे ही स्थिति थी तब ही वह इडली बेचना शुरू किया। जब सामान्य तरीके से आशीष इडली बेचते थे तो कोई भी ग्राहक उनके पास नहीं आता था जिसके बाद आशीष ने अपना ग्राहकों के प्रति आकर्षित होने का तरीके को बदला अब आशीष हिंदी ही नहीं बल्कि नागपुरी व खोरठा भाषा में गाना गाते हैं

आशीष बताते हैं कि जब वह इडली का स्टॉल लगाना शुरू किए थे तो ग्राहक उनके पास नहीं आने की वजह से उनका घर-परिवार पर्याप्त रूप से चल नहीं पाता था। लेकिन जब से वह कच्चा बादाम के तर्ज पर गाना गाकर ग्राहकों को आकर्षित करने लगे उसके बाद से उनका जो व्यापार है। उसके बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और अब आशीष अपने घर परिवार व अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रहे हैं।

Most Popular