होमझारखंडझारखंड कर्मचारी चयन आयोग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 30...

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 30 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

झारखंड में कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बता दें, जेएसएससी की ओर से आयोजित की जानेवाली मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में संशोधन किया है. अब ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर के बदले 30 सितंबर से जमा किया जा सकेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2022 की मध्य रात्रि निर्धारित की गयी है. जेएसएससी ने तकनीकी कारणों से उक्त संशोधन किया है.

संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक अॉनलाइन आवेदन भरनेवाले अभ्यर्थी एक नवंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. तीन नवंबर की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा. पांच नवंबर से लेकर आठ नवंबर की मध्य रात्रि तक समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक खोला जायेगा.

उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से उद्योग विभाग में मैट्रिक स्तरीय 455 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें कुशल शिल्पी, कीटपालक व अन्य समकक्ष श्रेणी के पद शामिल हैं. आयोग ने कहा है कि बाद में अन्य विभागों से रिक्तियां मिलने के बाद पदों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकेगी.

  • जेएसएससी ने तकनीकी कारणों से तिथियों में किया परिवर्तन
  • पहले 11 सितंबर से भरा जाना था ऑनलाइन आवेदन

 

Most Popular