होली से पहले और उसके बाद वापसी को लेकर ट्रेनों में हो रही लंबी वेटिंगलिस्ट के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन पटरी पर उतारना शुरू कर दिया है। होली से पहले दक्षिण भारत से लौटने और होली बाद वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। चार मार्च से इसकी शुरुआत हो रही है। केरल के एर्नाकूलम से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से बिहार के साथ-साथ बंगाल और झारखंड के संताल परगना वाले हिस्से के यात्रियों को दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों से घर वापसी की राह आसान होगी। होली मना कर काम पर लौटने के लिए भी स्पेशल ट्रेन मिल जाएगी।
आरक्षित सीट नहीं तो जनरल में करें सफर
हेली स्पेशल का किराया दूसरी ट्रेनों से ज्यादा है। स्लीपर से फ़र्स्ट एसी तक ज्यादा किराया चुकाना होगा। पर आम यात्रियों खास कर कामगारों को बड़ी राहत दी गई है। स्पेशल ट्रेन के जनरल डब्बे में सफर के लिए रिजर्वेशन नहीं कराना होगा। जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा दोनों ओर से मिलेगी।
कब-कब चलेगी
- 06522 एर्नाकूलम-बरौनी होली स्पेशल चार, 11, 18 व 25 मार्च और एक अप्रैल को चलेगी। एर्नाकूलम से रात 11330 पर खुलेगी। शाम 4:23 पर दुर्गापुर, शाम पांच बजे आसनसोल, शाम 5:25 पर चितरंजन, शाम 6:06 पर मधुपुर, शाम 6:32 पर जसीडीह होकर रात 11 बजे बरौनी पहुंचेगी।
- 06521 बरौनी-एर्नाकूलम होली स्पेशल आठ, 15, 22 और 29 मार्च व पांच अप्रैल को चलेगी। बरौनी से शाम 4:30 पर खुलेगी। शाम 7:32 पर जसीडीह, रात आठ बजे मधुपुर, रात 8:43 पर चितरंजन, रात 10:58 पर आसनसोल, रात 11:41 पर दुर्गापुर होकर गुरुवार दोपहर 2:30 पर एर्नाकूलम पहुंचाएगी।
दोनों ओर से जुड़ेंगे अलग-अलग तरह के कोच
इस ट्रेन में दोनों ओर से अलग-अलग तरह के कोच जुड़ेंगे। एर्नाकूलम से चलने वाली ट्रेन में एक फ़र्स्ट कम सेकेंड एसी, 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 4 जनरल सीटिंग कोच, एक सेकेंड सीटिंग कम ब्रेक वैन जिसमें दिव्यांग बैठ कर सफर कर सकेंगे।वापसी में बरौनी से चलने वाली ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 13 स्लीपर, 3 जनरल कोच, 2 सेकेंड सीटिंग कम ब्रेक वैन जिसमें दिव्यांग बैठ कर सफर कर सकेंगे। पैंट्री कार भी जुड़ेगा।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव: एर्नाकूलम से अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, काडपाडी, रेनीगुंटा, नेल्लोर, अंगूल, विजयवाडा, एलुरू, राजमुंदरी, समलकोट, दुवाडा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा,बेहरामपुर, खुर्दारोड, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक, बालासोर, खड़गपुर, भट्टानगर, डानकुनी, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल होकर बरौनी पहुंचेगी।