बाबा नगरी (देवघर) पर अब ट्रेनों की बरसात होने वाली है। रेलवे ने जसीडीह से वास्को-द- गामा जाने वाली ट्रेन के बाद अब जसीडीह से पुणे जाने की ट्रेन का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही संताल को नई ट्रेन का तोहफा मिल जाएगा। इस ट्रेन के चलने पर बाबा नगरी से महाराष्ट्र के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। रेलवे ने जो टाइम टेबल जारी किया है, उसके अनुसार, पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस पुणे से शुक्रवार की सुबह चलेगी और शनिवार शाम में जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में जसीडीह से रविवार की रात खुलेगी और मंगलवार सुबह पुणे पहुंचाएगी।
बिहार को मिला फायदा, धनबाद होकर नहीं चलेगी ट्रेन
जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के धनबाद होकर चलने की संभावना जताई गई थी। पर रेलवे ने टाइम टेबल और रूट जारी कर अटकलों पर विराम लगा दिया है। जसीडीह से चलने वाली ट्रेन का फायदा संताल के यात्रियों के साथ-साथ बिहार वालों को मिलेगा। जसीडीह के बाद बिहार के बड़े हिस्से से होकर ट्रेन गुजरेगी।
इन स्टेशनों से होकर चलेगी
जसीडीह, झाझा, किउल, गया, सासाराम, पीडीडीयू, प्रयागराज छिउकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, मनमांड, कोपरगांव, अहमदनगर, दाउंद कार्ड लाइन व पुणे
22 कोच के साथ चलेगी
सेकेंड सीटिंग 6, स्लीपर 8, थर्ड एसी 5 और सेकेंड एसी 1 व एसएलआरडी 2
टाइम टेबल
11427 पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस
- पुणे – सुबह 6:10
- जसीडीह-शाम 3: 45
11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस
- जसीडीह – रात 8:25
- पुणे – सुबह 9:40