होमझारखंडजल्द बनेगा भारत का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 11 घंटे का सफर...

जल्द बनेगा भारत का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 11 घंटे का सफर मात्र 6 घंटे में होगा पूरा

देश को दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे जल्द मिलने वाला है। इस एक्सप्रेस वे को ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ के नाम से जाना जाएगा। कुल 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों को राज्य के पूर्वी हिस्से से जोड़ेगा। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ जिले के बिजौली गांव से शुरू होगा और प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव से मिलेगा । राज्य सरकार ने पुष्टि की है कि भारत की दूसरी सबसे लंबी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसकी घोषणा उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्य मंत्री योगी सरकार ने की है। उत्तरप्रदेश सरकार के अनुसार गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 83 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। इस परियोजना की कुल लागत 36 हजार करोड़ रुपए है और इसे आने वाले 26 महीनों में पूरा किये जाने को कहा गया है।

120 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ जिले के जुड़े नेशनल हाईवे संख्या 334 पर बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक बनेगा। इस एक्सप्रेस वे से यूपी के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले लाभान्वित होंगे। वहीं इस एक्सप्रेस-वे से करीब 519 गांव जुड़ेंगे। प्रस्तावित योजना के अनुसार गंगा एक्सप्रेस-वे 6 लेन की होगी जिसका विस्तार 8 लेन तक किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेस वे पर सफर भी आधे समय में तय होगा। दिल्ली और प्रयागराज के बीच यात्रा समय मौजूदा 10-11 घंटे से घटकर सिर्फ 6-7 घंटे में रास्ता तय करने की बात कही जा रही है। वहीं रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे निर्धारित की गई है जो भारत में उच्चतम गति मानी जाती है। इस एक्सप्रेस-वे पर गंगा नदी पर करीब एक किलोमीटर लंबा पुल और रामगंगा नदी पर 720 मीटर लंबा दूसरा पुल प्रस्तावित किया गया है।

ट्रांसपोर्ट वाहनों को होगी ईंधन की बचत

मुख्यमंत्री योगी पूर्व में कह चुके हैं कि गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े सभी 12 जनपदों में औद्योगिक क्लस्टर तैयार किए जाएंगे। उद्योगों के विकास और निवेश के लिए प्रदेश में अनुकूल माहौल है। इस एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन ट्रांसपोर्ट के वाहन ट्रक, पिकअप, कंटनेर, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर, बस, ट्रांजिट मिक्चर आदि हजारों की संख्या में गुजरेंगे और कम समय में ज्यादा दूरी तय करेंगे। इससे ईंधन की बचत होगी जो देश और ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के लिए हितकर है।

गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य 12 भागों में विभाजित

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए 12 पैकेजों में विभाजित किया गया है। कार्य प्रगति की नियमित एवं गहन समीक्षा की जाएगी। गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई मेरठ में 15 किमी, हापुड़ में 33 किमी, बुलंदशहर में 11 किमी, अमरोहा में 26 किमी, संभल में 39 किमी, बदायूं में 92 किमी, शाहजहांपुर में 40 किमी, हरदोई में 99 किमी और उन्नाव में 105 किमी, रायबरेली में 77 किमी, प्रतापगढ़ में 41 किमी और प्रयागराज में 16 किमी होगी।

Source: Republic Bharat

Most Popular