कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादातर ऑनलाइन बैकिंग/इंटरनेट बैंकिंग (Online Banking/Internet Banking) करने को कह रहे हैं और ब्रांच आने से बचने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि कुछ काम ऐसे हैं, जो ऑफलाइन तरीके से केवल ब्रांच जाकर ही हो सकते हैं। अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो पहले जून की छुट्टियों की लिस्ट (June month Bank Holidays List) चेक कर लें।
जून महीने में बैंक 9 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि इनमें से कुछ छुट्टियां स्थानीय (Local Holiday) हैं जो किसी क्षेत्र विशेष के बैंकों के लिए ही हैं क्योंकि कुछ त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष के होते हैं। ज्यादातर छुट्टियां रेगुलर रविवार और शनिवार के सप्ताहिक अवकाश ही हैं। इसलिए छुट्टियों के हिसाब से बैंक जाने की प्लानिंग करें।
ये है पूरी लिस्ट
06 जून- रविवार
12 जून- महीने का दूसरा शनिवार
13 जून- रविवार
15 जून- Y.M.A. डे और राजा संक्रांति (आइजोल, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
20 जून- रविवार
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
26 जून- महीने का चौथा शनिवार
27 जून- रविवार
30 जून- रेमना नी (आइजोल में बैंक बंद)
Source: RBI