टाटा स्टील शहर जमशेदपुर का 183वां स्थापना दिवस चल रहा है । इसे लेकर पूरे जमशेदपुर को दुल्हन की तरह सजा दी गयी है। शहर के अधिकांश हिस्से को इस तरह लाइट से सजाया गया है जैसे मानो त्योहार हो। जमशेदपुर शहर की सजावट सिर्फ लाइट से ही कि गयी है। शाम होते ही चारो तरफ के लाइट को जला दिया जाता है। जिसके बाद शहर विशेष रोशनी में सराबोर दिखत है। इस लाइटिंग का लुप्त उठाने के लिय लोग अपने घरों से निकल इसका आनन्द उठा रहे है। इस वर्ष शहर 29 चौक चौराहों पर विशेष लाइटनिंग का इंतजाम किया गया है इसके साथ ही 46 अन्य जगहों पर विशेष लाइटिंग से सजाया गया है। लोग शाम होते ही बाहर निकल कर विशेष तरह के लाइटनिंग को मोबाइल में कैद कर रहे है।
जमशेदपुर शहर के स्थापना दीवान पर शहर के जुबली पार्क को विशेष रूप से लाइट से सजाया गया है लेकिन इसकी सजावट को शहरवासी निहार नहीं पाएंगे। इसलिए इसके विकल्प के तौर पर शहर के 46 चौक चैराहों को लइटों से सजाया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी लोग जुबिली पार्क में लाइटिंग का आनंद नहीं उठा पायेंगे, क्योंकि इस पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
वहीं, टिनप्लेट स्थित काली मंदिर के समीप गोलमुरी पार्क इनदिनों जगमग दिख रहा है. कव्वाली मैदान के नाम से प्रसिद्ध इस मैदान में मिट्टी भर कर इसे आकर्षक पार्क बनाया गया है. संस्थापक दिवस को लेकर इस पार्क को भी काफी बेहतरीन तरीके से सजाया गया है.