बिहार में इन दिनों तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस जारी गर्मी के बीच में अगर कोहरे की स्थिति उत्पन्न हो जाए तो उसे आप क्या कहेंगे। बिहार का मौसम इन दिनों कुछ ऐसा ही बना हुआ है. प्रदेश में दिन का तापमान तो 40 डिग्री तक पहुंच जाता है लेकिन सुबह में कोहरा (fog in Bihar) बना रहता है। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो गंगा (Ganga) से सटे पूर्वी इलाकों में कोहरा छा रहा है। खास कर भागलपुर (Bhagalpur) और गंगा से सटे आपसाप से इलाकों के साथ ही राजधानी पटना में भी कोहरा देखने को मिला है। लेकिन इस कोहरे की वजह से गर्मी पर कोई भी असर देखने को नहीं मिला है।
इधर मौसम विभाग की तरफ से यह कहना है कि पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण इस तरह की स्थिति बन रही है। इधर मौसम के जानकारों का कहना है कि तेज पूर्वी हवा के प्रभाव के कारम उमस बढ़ गई है, जो कि कोहरे के रूप में दिखाई पड़ रहा है। जिसके कारण यह बताया जा रहा है कि गंगा कट से सटे एक से दो स्थानों पर देखा गया है। लेकिन इस कोहरे के कारण प्रदेश में जारी गर्मी पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। मौसम के जानकारों की माने तो पिछले 3 दिनों से पूर्वा हवा का प्रभाव रहा है। जिसके कारण गंगा के सटे इलाकों में उमस बढ़ गई है। यही वह कारण है जिसके कारण प्रदेश में कोहरे की स्थिति बनी हुई है।
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो भागलपुर के साथ ही गंगा के तटिये इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। एक्सपर्ट का मानना है कि अचानक से मौसम में बदलाव यह चौकाने वाला है। उनका कहना है कि अगर न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होता तो लोगों को ठंढ़ का एहसास होता। लेकिन इस तरह की स्थिति नहीं बन रही है जिसके कारण तापमान में गर्मी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग पटना की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार 26 मार्च तक दिन के तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। साथ ही विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि आने वाले चार दिनों में तापमान 40 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है। ऐसे में यह बताया गया है कि इन दिनों लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरन लोगों को अपने सेहत को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है।