भारत दौरे पर श्रीलंका का सूपड़ा साफ हो गया है. पहले टी-20 सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद श्रीलंकाई टीम टेस्ट सीरीज भी 2-0 से गंवा चुकी है. बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की टीम ने श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया. दिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम ने इस टेस्ट मुकाबले को भी महज 3 दिनों में जीत लिया. इससे पहले मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने सिर्फ 3 दिनों में श्रीलंका को पस्त किया था. इस मुकाबले को भारत ने 1 पारी और 222 रनों से जीता था. खैर बैंगलोर में खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच की बात कर रहे हैं. यह एक डे-नाईट टेस्ट मैच था जो गुलाबी गेंद से खेला जा रहा था. 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 208 रनों पर सिमट गई और भारत ने मैच 238 रनों से जीत लिया.
मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने 28 रन पर 1 विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान दिमुथ करुनारात्ने और कुशल मेंडिस ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मेंडिस 54 रन बनाकर अश्विन की फिरकी में फस गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप हो गए.
इसके बाद श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज जिनपर टीम का पूरा भरोसा था 1 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान करुनारात्ने एक छोर से जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे. कप्तान ने शानदार शतक लगाया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. करुनारात्ने 107 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. पूरी श्रीलंकाई टीम 59.3 ओवर में 208 रनों पर ढेर हो गई,और भारत ने एक और मैच शानदार अंदाज में जीत लिया.
रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए. बाएं हाथ के स्पिनर अक्सर पटेल ने 2 विकेट लिए वहीं रविंद्र जडेजा को 1 सफलता मिली.