होमझारखंडचार्ट बनने के बाद भी कैंसिल होगी रेलवे टिकट, खाते में आ...

चार्ट बनने के बाद भी कैंसिल होगी रेलवे टिकट, खाते में आ जाएंगे पैसे, इस तरह कर सकते है अप्लाई

यदि आप ट्रेन ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। ट्रेन से सफर करने के लिए अधिकांश लोग अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते है और यदि यात्री को चार्ट बनने के बाद ट्रेन का टिकट किसी कारणवश कैंसिल करवाना पड़ता है तो उन्हें बुकिंग टिकट के पैसे रिफंड नहीं मिल पाता है। ऐसे में भारतीय रेलवे आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया है उस वीडियो में साफ तौर पर इसकी जानकारी दे रही है कि अगर आपको चार्ट बनने के बाद किसी कारणवश ट्रेन की बुकिंग कैंसिल करवानी पड़ती है तो उसके बाद भी पैसे रिफंड के लिए दावा ठोक सकते हैं।

इस तरह कर सकते है अप्लाई

टिकट बुकिंग के रिफंड के लिए दावा ठोकने के लिए आपको टिकट बुकिंग डिपॉजिट का रसीद जमा करना होता है। TDR ऑनलाइन फाइल करने के लिए सबसे पहले यात्रियों को आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर My Account के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करना होगा फिर यहीं पर टीडीआर फाइल का ऑप्शन मिल जाएगा।

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मांगी गई तमाम जानकारी भरनी होगी। जिसके नाम पर टिकट बुकिंग है, इसके बाद में आपको अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद में कैंसिल करने के नियमों वाले बॉक्स पर टिक करने के बाद क्लिक करना होगा। बुकिंग करते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। पीएनआर को वेरीफाई करने वाला टिकट के आप्शन पर क्लिक् करने के बाद स्क्रीन पर रिफंड की राशि दिखने लगेगी।

Most Popular