केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी सरकारी कार्यों को डिजिटल मोड पर करने पर विचार कर रही है। बिहार में तो खास कर सभी विभागों को इस ओर कार्य करने की बात कही है। बिहार सरकार ने ऑनलाइन कार्यों को लेकर जोर दिया है। जिसके तहत हम देख रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को अगर निवास, आवास प्रमाण पत्र बनवाना है तो वह अब ऑनलाइन करवाना होता है।
ऐसे में अब बिहार सरकार ने यह भी कहा है कि चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन देना है। बता दें कि बिहार में पुलिस विभाग से चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना अब बेहद आसान हो गया है। इसके लिए अब आपको लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। और न ही किसी भी अधिकारी या फिर कर्मचारी को जेब गर्म करना पड़ेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर 14 दिनों के अंदर आपका चरित्र प्रमाण पत्र नहीं मिलता है तो पुलिस पदाधिकारी पर 250 रुपये रोजाना की दर से जुर्माना लगेगा। इस पूरे मामले को लेकर गृह विभाग ने पुलिस अदीक्षकों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने यह भी कहा है कि एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है।
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर गृह विभाग के सचिव सेंथिल कुमार की तरफ से जारी पत्र में यह भी कहा है कि बिहार लोक सेवाओं के अधिकार के अंतर्गत ऑनलाइन चरित्र उपलब्ध कराए जाने की तय समय-सीमा के बाद भी आवेदन लंबित है। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि नियमानुसार, चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन के आवेदनों का निस्तारण पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पत्र प्राप्ति के 14 कार्यदिवस के अंदर करने का प्रावधान है। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर यह काम तय समय पर नहीं होता है तो एकमुश्त कम से कम 500 रुपये और अधिकतम पांच हजार रुपये दंड वसूलने का नियम बनाया गया है। यह भी कहा गया है कि दंड 250 रुपये प्रतिदिन विलंब के अनुसार अधिरोपित किया जाएगा।
चरित्र प्रमाण पत्र बेहद ही जरूरी दस्तावेज है यह आपके बेहद ही काम आता है । अगर आप किसी भी प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपके चरित्र के बारे में उन्हें प्रमाणीकरण देना होता है। इसके अलावा अगर आप किसी विशेष विभाग में किसी भी प्रकार के काम या कॉन्ट्रैक्ट का ठेका लेते हैं तो इसकी जरूरत होती है। स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय आदि में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको एडमिशन मैं लगने वाले सभी दस्तावेजों के साथ-साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी लगाना होता है।