होमझारखंडघर से निकलने से पहले देख ले : कई ट्रेनें रद्द तो...

घर से निकलने से पहले देख ले : कई ट्रेनें रद्द तो इन ट्रेनों के रूट मे किया गया बदलाव

8 मार्च को अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेनों से जुड़ी जानकारी जरूर ले लें। दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों को रद कर दिया है। कुछ ट्रेनों के रूट बादल दिए गए हैं और कुछ पैसेंजर ट्रेनों को उनके गंतव्य के बजाए बीच के स्टेशन पर चलाने की घोषणा हुई है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना होगा और उन्हें कई परेशानियां झेलनी होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि आद्रा मिदनापुर सेक्शन पर अंडरपास निर्माण के मद्देनजर 8 मार्च को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। महुदा होकर चलने वाली ट्रेनें पुरुलिया व टाटा होकर चलेंगी। खड़गपुर तक चलने वाली ट्रेनें सालबोनी तक चलाई जाएगी।

रद की गई ट्रेन

  • 12885 /12886 शालीमार भोजुडीह अरण्यक एक्सप्रेस
  • 22330 /22329 आसनसोल हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 08686 /08685 आद्रा खड़गपुर मेमू

बीच के स्टेशन तक की चलने वाली ट्रेनें

  • 08680 आद्रा मिदनापुर मेमू सलबोनी तक जाएगी।
  • 08679 मिदनापुर आद्रा मेमू सालबोनी से आद्रा तक जाएगी।
  • 18024 गोमो खड़कपुर मेमो फाल्गुनी तक जाएगी।
  • 18023 खड़कपुर गोमो मेमू सालबोनी से गोमो तक ही चलेगी।

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

  • रांची हावड़ा इंटरसिटी कोटशिला पुरुलिया चांडिल टाटा होकर चलेगी।
  • 18628 हावड़ा रांची इंटरसिटी खड़कपुर टाटानगर चांडिल पुरुलिया और कोटशिला होकर चलेगी।

Most Popular