होमझारखंडघरेलू गैस सिलेंडर अब हुआ महंगा, जानिए कितने रूपये देना होगा

घरेलू गैस सिलेंडर अब हुआ महंगा, जानिए कितने रूपये देना होगा

उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी गई है। चुनावी नतीजों के घोषणा के एक पखवाड़े के अंदर गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा हो गया है। इससे आम आदमी की जेब पर जबरदस्त असर पड़ना तय है। लंबे समय के बाद वर्तमान सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार, 22 मार्च से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। आज से 14 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की वृद्धि हो गई है। राजधानी रांची में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 957 रुपये से बढ़कर 1007 रुपये हो गई है।

आपको बता दें कि इसके साथ ही पांच किलोग्राम के गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर अब 353.50 रुपये के स्थान पर 371.50 रुपये में मिलेगा। यानी इसमें 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, 10 किलोग्राम के नान सब्सिडी कंपोजिट सिलेंडर के मूल्य में 35 रुपये का जोरदार उछाल आया है। अब से यह 674 रुपये के स्थान पर 709 रुपये में मिलेगा। जबकि पांच किलोग्राम के कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी 18 रुपये की तेजी के साथ 371.50 रुपये हो गई है। इससे पहले सोमवार, 21 मार्च तक यह 353.50 रुपये में उपलब्ध था।

कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को थोड़ी राहत

हालांकि इस मूल्यवृद्धि के बीच कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटा दिए हैं। रांची में अब कमर्शियल सिलेंडर 2142.50 रुपये के स्थान पर 2134.50 रुपये में मिलेगा। यानी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8 रुपये की कमी आई है।

आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की नई कीमतें जारी होती हैं। हालांकि रूस और उक्रेन युद्ध की वजह से अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद देश भर में पेट्रोल-डीजल सहित घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी समय वृद्धि के कयास पहले से ही लगाया जा रहे थे।

Most Popular