जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के काफी क्लोज हैं। दोनों के बीच काफी जबरदस्त बॉन्डिंग है। अब इन दिनों दोनों एक दूसरे के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे हैं। जाह्नवी ने हाल ही में खुशी के साथ अपनी कुछ फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। वहीं एक वीडियो में खुशी, जाहन्वी को फेस मसाज देती हैं। लेकिन ये फेस मसाज उन्होंने हाथ से नहीं बल्कि पैर से दी। जाह्नवी और खुशी का यह वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।
बता दें कि एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुशी की तारीफ करते हुए बताया था कि भले ही वह बड़ी हैं, लेकिन उनसे ज्यादा छोटी बहन खुशी जिम्मेदार हैं। जाह्नवी ने कहा था, ‘मैं थोड़ी नासमझ हूं, लेकिन खुशी समझदार और प्रोटेक्टिव है’।
वहीं खुशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें छोटी उम्र से ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है जिससे वह खुद को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हो पाती थीं। खुशी ने कहा था, ‘मैं अपनी मम्मी और बहन की तरह नहीं दिखती हूं तो इसलिए लोग मेरा कई बार मजाक बनाते थे। कभी-कभी इससे मेरे खाने और मेरे कपड़े पहनने के तरीके पर काफी असर पड़ता था।’
जब बेटे के करियर को लेकर अक्षय कुमार बोले- उस पर दबाव डालने की जरूरत नहीं, जो भी करेगा मैं उसके साथ हूं
खुशी ने कहा था, ‘मुझे समझ नहीं आता इसे कैसे हैंडल करूं। मैं बहुत शर्मीली हूं और जब कोई मुझे लेकर कमेंट करता है तो मुझे अजीब लगता है। लेकिन लोगों को समझना होगा कि मैं रियल पर्सन हूं।’