होमझारखंडखाद्य सामग्रियों के भाव मे भी आया उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ

खाद्य सामग्रियों के भाव मे भी आया उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया तो अनाज से लेकर फल सब्जी तक के दाम आसमान छूने लगे। किचन का बजट बिगड़ गया है। एक माह में खाद्य सामग्रियों में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। वृद्धि लगातार जारी है।

मोरहाबादी में जेनरल स्टोर चलाने वाले एक दूकानदार के अनुसार एक माह में रिफायन और सरसो तेल में 20 रुपये की तेजी आई है। सभी रिफाइन 95 रुपये में 500 ग्राम मिलता है जबकि माह भर पहले मूल्य 75 रुपये था। वहीं, सरसो तेल बढ़कर 160 से 180 रुपये लीटर तक पहुंच गया है। राहर दाल 100 रुपये जबकि मसूर दाल 95 रुपये किलो हो गया है। दाल में 4-5 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है।

आटा में 15 रुपये बढ़े

सामान्य आटा प्रति 5 किलो 130 रुपये से बढ़कर 145 रुपये पहुंच गया जबकि ब्रान्देद कंपनी के आटा में 10 रुपये तक की वृद्धि हुई है। प्रति 5 किलो 180 से बढ़कर 190 रुपये पहुंच गया। चावल में मामूली वृद्धि हुई है। इसमे प्रति किलो 1 से 2 रुपये बढे। आने वाले दिनों मे और महंगाई बढने की उम्मीद है।

बता दें कि चार माह के बाद पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि कर दी गई है। मंगलवार, 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के कीमतों में जो वृद्घि शुरू हुई है, वह बुधवार को भी जारी रही। बुधवार को राजधानी में पेट्रोल 100 रुपये पार हो गया। वहीं, डीजल की कीमत में भी वृद्घि जारी है। पेट्रोल की कीमत अब बढ़कर 100.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल भी 93.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

Most Popular