भारतीय रेलवे ने बिहार के कोसी सीमांचल लोगों के लिए खुशखबरी दी है। बीते दिनों अररिया के नरपतगंज रेलवे स्टेशन में रेलवे का ट्रायल किया गया था। पूर्वी रेलवे की ओर से नरपतगंज स्टेशन में इंजन का ट्रायल किया गया। बता दें कि इस स्टेशन में 14 वर्षों से कोई भी रेलवे का परिचालन नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि जल्द इस स्टेशन पर रेल का परिचालन शुरू किया जाएगा। वहां के लोगों में ट्रेन के इंजन में खुशी का माहौल बन गया था। इंजन की सीटी सुनकर वहां के लोग ट्रेन के ट्रक में आ गए जेल के साथ सेल्फी लेते दिखे।
बता दें कि 2008 में कोसी में बाढ़ आने की वजह से वहां के लोगों का जीवन तहस-नहस हो गया था। जिसके वजह से फारबिसगंज से सहरसा रेलखंड में ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया। जिसके बाद अब 14 वर्षों बाद परिचालन को फिर से शुरू करने का प्रक्रिया शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि पहले चरण में ललितग्राम से नरपतगंज तक रेल का परिचालन अप्रैल 2022 तक शुरू किया जा सकता है। पूर्वी रेल अधिकारी बताते हैं कि त्रासदी की वजह से फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर असर पड़ा था। कोसी मैं जल प्रलय होने की वजह से वहां के आसपास के जगहों पर रेलखंड पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। जिसकी वजह से रेल के परिचालन ठप हो गया था।
बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में राघोपुर से सहरसा का परिचालन का ट्रायल 8 महीने मैं ही रेलखंड के इंजन का ट्रायल पूरा कर लिया गया था। यह ट्रायल 27 अगस्त 2021 को किया गया था। वह इसके बाद आप ललित ग्राम से फारबिसगंज तक रेलखंड के परिचालन को लेकर कार्य गति तेज हो गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी फारबिसगंज ललित ग्राम रेल खंड में रेलवे का आवागमन शुरू हो जाएगा।