होमदेशकोरोना वायरस एक बार फिर पकड़ा रफ़्तार, 24 घंटे में आये डराने...

कोरोना वायरस एक बार फिर पकड़ा रफ़्तार, 24 घंटे में आये डराने वाले आंकड़े

कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। आज भी दुनिया भर में प्रतिदिन 11 लाख लोग संक्रमित हो रहे हैं। यह आंकड़ा डराने वाले हैं लेकिन भारत में संक्रमण के रफ्तार में कमी आई है। आपको बता दें कि देश में 97% आबादी को कोरोना टिक का पहला खुराक मिल चुका है।वही केंद्रीय मंत्री बताते हैं कि बहुत जल्द 100% आबादी को कोरोना का पहला टीका लगाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी लव कुश अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया कि 3 मार्च यानी आज के दिन लगभग 12 लाख संक्रमित पाए हैं । यह आकंड़े दुनिया भर का है लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है। जिससे लोग को राहत मिल सकती है।

लव कुश अग्रवाल आगे बताते हैं कि अगर देश में पहले हफ्ते को ध्यान से देखें तो प्रतिदिन यहां 11000 लोग संक्रमित हो रहे हैं। पूरे दुनिया के संक्रमण के आंकड़े कको देखें तो 0.7 प्रतिशत ही सिर्फ भारत में संक्रमित है। इस आंकड़े पर गौर करें तो हमें यह मालूम चलता है कि भारत अभी भी एक अच्छी स्थिति में है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि 2 फरवरी से 8 फरवरी के बीच भारत में औसतन 615 लोगों की मौत हुई। पिछले सप्ताह भारत में कोविड से औसतन हर दिन 144 लोगों की मौत हुई। यह कोरोना से होने वाली मौत के मामले में 76.6 फीसदी कमी को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि भारत में पॉजिटिविटी की दर 1 फीसदी से भी कम (0.99 फीसदी) है। भारत में अभी 77,000 लोग कोरोना से संक्रमित है। पिछले 24 घंटे के दौरान 6,561 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई।

Most Popular