होमदेशकॉलेज में दाखिले के समय 12th के माइग्रेशन सर्टिफिकेट देना आवश्यक नहीं,...

कॉलेज में दाखिले के समय 12th के माइग्रेशन सर्टिफिकेट देना आवश्यक नहीं, बोर्ड ने जारी किया निर्देश

छात्रों को कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कई सर्टिफिकेट देना होता है. जिसमें एक माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी होता है. बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे 2022 में दाखिले के लिए डिजिलॉकर में उपलब्ध छात्रों के कक्षा 12 के माइग्रेशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट (marksheet cum passing certificate) की डिजिटल कॉपी स्वीकार करें. बोर्ड ने विश्वविद्यालयों को सूचित किया कि ये सर्टिफिकेट डिजिटल सिग्नेचर वाले हैं. सीबीएसई का यह बयान कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पेपर-प्रिंटेड कॉपी जमा करने को कहने के बाद आया है.

“कुछ विश्वविद्यालयों ने छात्रों से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पेपर प्रिंटेड कॉपी जमा करने के लिए कहा. हालांकि, सीबीएसई छात्रों को प्रिंटेड कॉपी दे कर रहा है लेकिन यह सूचित किया जाता है कि डिजिटल हस्ताक्षर के साथ डिजिलॉकर में उपलब्ध मार्कशीट कम उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और माइग्रेशन प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज भी कानूनी रूप से मान्य हैं और सभी उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा स्वीकार किए जाने चाहिए.

सीबीएसई ने 22 जुलाई को कक्षा 12 का परिणाम 2022 घोषित किया, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71% रहा. “परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद, छात्रों के मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट और प्रवास प्रमाण पत्र उनके डिजीलॉकर में उपलब्ध कराए गए हैं. डिजिलॉकर में उपलब्ध दोनों दस्तावेजों पर परीक्षा नियंत्रक द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए गए.

सीबीएसई नियंत्रक संयम भारद्वाज ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से सभी शिक्षण संस्थानों को क्यूआर कोड और डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाणपत्रों की डिजिटल कॉपी डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया. इससे पहले जनवरी में यूजीसी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से डिजिलॉकर खाते पर जारी डिग्री, मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों को वैध दस्तावेजों के रूप में स्वीकार करने का अनुरोध किया था.

 

Most Popular