होमबिहारकेंद्रीय कर्मचारी को मिलेगा होली का तोहफा, कर्मचारियों को होगा मोटा मुनाफा

केंद्रीय कर्मचारी को मिलेगा होली का तोहफा, कर्मचारियों को होगा मोटा मुनाफा

केंद्रीय सरकार ने होली के बाद अपने कर्मियों को होली का तोहफा देने जा रही है। डेढ़ साल से किसी भी प्रकार के महंगाई भत्ते मैं बढ़ोतरी नहीं किया गया। लेकिन अब होली पर केंद्रीय कर्मचारी को 3% डी ए बढ़ाने का फैसला किया है।

बता दे साल में दो बार महंगाई भत्ते को संशोधित किया जाता है। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के वजह से डेढ़ सालों से किसी भी प्रकार का महंगाई भत्ते में संशोधन किया गया। यह संशोधन जुलाई और सितंबर में किया जाता है। पिछले बार जुलाई में 17 फीसदी से 11 फीसदी तक केंद्रीय कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी किया था।
डीए और डीआर में इजाफे के ऐलान के बाद 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके बाद अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी।

महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाने के बाद 18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 6,120 रुपये DA मिलेगा. इन कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 5,580 रुपये मिल रहे हैं। यानी उनकी मासिक सैलरी में 540 रुपये बढ़ेंगे। इस तरह वार्षिक वेतन में 6,480 रुपये का इजाफा होगा। जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 19,346 रुपये मिलेंगे। चूंकि 31 प्रतिशत डीए के हिसाब से अभी ऐसे कर्मचारियों को 17,639 रुपये मिल रहे हैं तो उनकी प्रतिमाह सैलरी में 1,707 रुपये का इजाफा होगा। यानी वार्षिक वेतन में 20,484 रुपये बढ़ेंगे।

Most Popular