होमबिहारकुछ ही देर में आ जायेगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, इस...

कुछ ही देर में आ जायेगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, इस तरह चेक कर सकते है रिजल्ट

बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। शिक्षा मंत्री द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक आज दोपहर में तीन बजे बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बड़ी संख्या में छात्रों को नतीजे सामने आने का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में 13.5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वे छात्र जो परीक्षा में शामिल हुए थे।

वे अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिलीज होने के बाद चेक कर सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने कुछ समय पहले बारहवीं की आंसर-की भी रिलीज की थी। ये आंसर-की 03 मार्च को जारी हुई थी जिस पर कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन भी मांगे गए थे। इस आंसर-की में ऑब्जेक्टिव क्वैश्चंस के आंसर थे।जोकि पेपर का 50 प्रतिशत हिस्सा कवर कर रहे थे।

बिहार बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ एक ही बार में घोषित किया जाएगा। आज दोपहर 03 बजे रिजल्ट घोषित होने का टाइम दिया गया है।

अगर पिछले साल के ट्रेंड की बात करें तो साल 2021 में 26 मार्च को भी दोपहर तीन बजे ही रिजल्ट डिक्लेयर किया गया था। ये भी जान लें कि रिजल्ट घोषित होन के कुछ दिनों बाद छात्र अपने स्कूलों से ओरिजिनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकते हैं।

Most Popular