कंगना रनौत सोमवार को अपने मनाली वाले घर पहुंच गई हैं। घर पहुंचने के बाद से कंगना ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और सभी यूजर्स के जवाब दे रही हैं। अब हाल ही में एक यूजर का जवाब देते हुए कंगना ने फिर करण जौहर पर निशाना साधा है।
दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘कंगना रनौत जी आप सबके संघर्षों को गाली देकर, सबके ऊपर निशाना साधकर आगे बढ़ना चाहती हैं? करण जौहर हों या अन्य फिल्म निर्माता सभी लोगों की सामूहिक मेहनत से ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हुई है, कोई भी इंडस्ट्री आपकी तरह सबको गाली देकर 1-2 दिन में खड़ी नहीं हो जाती।’
@KanganaTeam जी आप सबके संघर्षों को गाली देकर,तुच्छ बताकर,सबके ऊपर निशाना साधकर आगे बढ़ना चाहती हैं? @karanjohar हों या अन्य फ़िल्म निर्माता सभी लोगों की सामूहिक मेहनत से ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हुई है,कोई भी इंडस्ट्री आपकी तरह सबको गाली देकर 1-2 दिन में खड़ी नहीं हो जाती https://t.co/U3Aaxuw2so
— Manish Jagan Agrawal (मनीष जगन अग्रवाल) (@manishjagan) September 15, 2020
कंगना ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘इंडस्ट्री सिर्फ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई। बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मजदूर ने बनाई है। उस फौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया, उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है, उस नागरिक ने जिसने टिकट खरीदा और दर्शक का किरदार निभाया। इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है।’
इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई,बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है,उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया,उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है,उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया,इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है। https://t.co/klkJlqcJ6C
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स का नाम भर नहीं है। इसमें लाखों छोटे कर्मचारी भी काम करते हैं। चंद 100-200 एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की हरकतें पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकती।’
कंगना ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘जैसा कि एक फेमस कोरियोग्राफर ने कहा था, रेप किया तो क्या रोटी तो दी ना। क्या यही आप कहना चाहते हैं? प्रोडक्शन हाउस में एचआर डिपार्टमेंट नहीं होता जहां औरतें अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। जो लोग अपनी लाइफ को रिस्क में डालते हैं उनके लिए कोई सेफ्टी और इंश्योरेंस नहीं है।’
Like a famous choreographer once said “ रेप किया तो क्या हुआ रोटी तो दी ना” is that what you implying? There are no proper HR departments in production houses where women can complain, no safety or insurances for those who risk their lives every day,no 8 hours shift regulations.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020