सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई की जांच जारी है। हाल ही में इस मामले को लेकर कंगना ने कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है। जिस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर डर लगता है तो मुंबई मत आना। इसके बाद कंगना ने अपने जवाब में संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि मुंबई पीओके की तरह क्यों लग रहा है। कंगना के इस बयान के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स मुंबई के सपोर्ट में उतर आए हैं और ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुझे वापस नहीं जाना चाहिए। पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है। ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?
मुंबई हिंदुस्तान है।
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 3, 2020
As an outsider, an independent working woman & resident of #Mumbai for the past decade. Just want to say that Bombay is one of easiest & safest cities to live & work in. Thank you @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice for your relentless efforts & service to keep #AamchiMumbai safe. 🙏🏽🇮🇳
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 3, 2020
मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है।
सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी। 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) September 3, 2020
कंगना के इस बयान पर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, ‘मुंबई हिंदुस्तान है।’ स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘एक आउटसाइडर, स्वतंत्र कामकाजी महिला और लगभग दस सालों से मुंबई में रहने के नाते मैं बस यह कहना चाहती हूं कि बॉम्बे सबसे सेफ और आसान शहरों में से एक है, जिसमें हम काम कर सकते हैं। शुक्रिया मुंबई पुलिस, हमारी मुंबई को सुरक्षित रखने के लिए।’
Mumbai meri Jaan 🙏🏻 lived and worked here for almost twenty years. Moved here to live on my own at age 19. This city embraced me with open arms and kept me safe. A cosmopolitan, inclusive, diverse, beautiful city.
— Dia Mirza (@deespeak) September 3, 2020
वहीं, सोनू सूद ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘मुंबई, यह शहर तकदीरे बदलता है। सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी।’ दीया मिर्जा ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मुंबई मेरी जान, यहां करीब 20 साल से रहकर काम कर रही हूं। यहां मैं केवल 19 साल की उम्र में ही आ गई थी। इस शहर ने मुझे खुली के साथ स्वीकार किया और मुझे सुरक्षित रखा।’