बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद एक्ट्रेस की मां आशा रनौत ने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। आशा ने न्यूज चैनल आज तक के साथ बातचीत में कहा कि अगर मेरी बेटी गलत होती तो देश की जनता उसका साथ नहीं देती। मेरी बेटी ने सच्चाई का साथ दिया है। पूरा देश मेरी बेटी के साथ खड़ा है।
आशा ने कहा, ‘शिवसेना ने मेरी बेटी के साथ अन्याय किया है। भारत की जनता इसे बिल्कुल सहन नहीं करेगी। अगर कंगना गलत होती तो जनता उसे सपोर्ट नहीं करती। मेरी बेटी उनकी प्रजा का एक अंग है। यह कैसी सरकार है। ये वो बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है, जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। ये शिवसेना कायर है।’
बाल ठाकरे का वीडियो शेयर कर कंगना रनौत ने शिवसेना पर साधा निशाना
उन्होंने कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की तोड़फोड़ को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी ने 15 साल मेहनत की, एक-एक पैसा जोड़कर ऑफिस बनाया। मेरी बेटी की मेहनत को सभी ने देखा है। हम एक मध्यम परिवार से हैं। उनके पास तो अपने मां-बाप की प्रॉपर्टी है, जिसके ऊपर वो इतना घमंड कर रहे हैं और अत्याचार कर रहे हैं।’
आदर जैन के साथ अपने रिश्ते पर तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैंने कभी भी कुछ नहीं छुपाया
आशा ने आगे कहा, ‘मैं अमित शाह और हिमाचल सरकार का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी बेटी की सुरक्षा दी। इनका कोई विश्वास नहीं है, पता नहीं वो क्या करते। मेरी बेटी को सुरक्षा मिलने विपक्षी पार्टियों क्यों तकलीफ हो रही हैं। क्या उनके घर में बेटियां नहीं हैं। क्यों उन लोगों ने मेरी बेटी के बारे में इतनी बकवास बातें कही हैं।’