स्पाइसजेट पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. सितंबर की शुरुआत में ही स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. इस परिणाम से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के दो और बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया है. इसके साथ ही अगस्त में किफायती सेवाएं देने वाले एयरलाइन के छह बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 31 अगस्त को अपरिवर्तनीय विपंजीकरण और निर्यात अनुरोध प्राधिकरण (आईडीईआरए) के तहत बोइंग 737-800 विमान वीटी-एसपीयू और बोइंग 737-900ईआर विमान वीटी-एसजीक्यू का पंजीकरण रद्द किया गया है.
केपटाउन संधि के तहत, अगर कोई चूक होती है, तो पट्टा देने वाले और ऋणदाता, पट्टे पर दिये गए विमान का पंजीकरण रद्द कर सकते हैं. इस तरह के अनुरोध आईडीईआरए के तहत किये जाते हैं.