झारखंड में हेमंत सरकार इस वर्ष के वित्तीय बजट जल्दी पेश करने वाली है झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव 3 मार्च को बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि सरकार इस बार किसानों व कृषि निवेश ज्यादा फोकस कर सकती है साथ ही साथ सरकार शिक्षा व बेरोजगारी को दूर करने के लिए अहम पहल कर सकती है इसके अलावा सरकार गरीब व शोषित वर्गों के लिए अहम फैसले लेने वाली है।सरकार गरीब व हर वर्ग के लोगों को राहत दे सकती है।
झारखंड सरकार शहरी व ग्रामीण वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर विचार कर रही है साथ ही साथ सरकार इस वर्ष शिक्षा, स्वास्थ्य व किसानों के आधारभूत संरचना को मजबूती दे सकती है। हेमंत सरकार आंगनबाड़ी से जुड़ी योजना व स्वास्थ्य जुड़े हम योजनाएं जनता के बीच पेश करेगी।

इससे पहले हेमन्त सरकार ने बजट में सबसे ज्यादा किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य के 9 लाख किसानों को ऋण माफी के दायरे में शामिल किया जाना था। इनमें से 5 लाख किसानों को 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ करने के लिए पिछले बजट में राहत दी गई थी। इस बार बजट में एक लाख तक की ऋण राशि चार लाख किसानों की माफ करने का प्रावधान किया जा सकता है। किसानों को सिंचाई सुविधा, खेती संबंधित अन्य साधनों के लिए भी बजट में पर्याप्त राशि की व्यवस्था की जा सकती है।