बिहार बोर्ड परीक्षा समिति यानी बीएसईबी में बुधवार को इंटर के परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम दोपहर 3:00 बजे छात्रों के सामने बिहार के शिक्षा मंत्री ने जारी किया वही अब बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने पर फोकस किया है बताया जा रहा है कि होली के बाद मैट्रिक के रिजल्ट जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने दसवीं के आंसर शीट अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है। आपको आंसर-की में किसी प्रश्न के उत्तर में गलती लगती है, तो प्रमाण के साथ उस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। आप बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।
मैट्रिक के रिजल्ट में देरी होने की वजह
मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों की गणित की परीक्षा रद्द करने के चलते इसमें थोड़ी देरी होगी। मैट्रिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में बिहार बोर्ड ने मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों की गणित की परीक्षा रद्द कर दी है। इन केंद्रों पर गणित की परीक्षा 24 मार्च को प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से ली जाएगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों की चेकिंग जारी है। लेकिन 24 मार्च को परीक्षा होने के बाद बिहार बोर्ड को मैट्रिक रिजल्ट को अंतिम रूप में देने में कुछेक दिनों का समय जरूर लगेगा। बिहार बोर्ड की मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 फरवरी से शुरू हुआ था। 17 मार्च तक इसका पूरा होना है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के अंतिम दिनों में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
इस प्रकार देख सकेंगे अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
छात्र अपने रिजल्ट को अच्छे से चेक करें और उसका प्रिंट ले लें।