होमदेशइस रास्ते होते हुए बुलेट ट्रेन एक दिन में 18 बार चक्कर...

इस रास्ते होते हुए बुलेट ट्रेन एक दिन में 18 बार चक्कर लगाएगी, सफर होगा और भी आसान

जापान की हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए प्रधानमंत्री के आदेश पर इस प्रोजेक्ट पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से वाराणसी तक लखनऊ से अयोध्या तक के 123 किलोमीटर लंबे मार्ग समेत कुल 958 किलोमीटर रेल मार्ग पर भी बुलेट ट्रेन का संचालन किया जाना है। बुलेट ट्रेन दिल्ली से आगरा के बीच 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से संचालित की जाएगी।

मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी व जेवर में एक अंडर ग्राउंड स्टेशन समेत दिल्ली से वाराणसी तक कुल 12 बुलेट ट्रेन स्टेशन बनाए जाएंगे। तैयार की गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से आगरा के बीच बुलेट ट्रेन प्रतिदिन 63 ट्रिप, दिल्ली से लखनऊ के बीच 43 ट्रिप, दिल्ली से अयोध्या के बीच 11 ट्रिप तथा दिल्ली से वाराणसी के बीच 18 ट्रिप पूरा करने वाली है।

वर्तमान समय में वाराणसी से दिल्ली जाने में लगभग 12 घंटे का समय लगता है लेकिन बुलेट ट्रेन से यह दूरी मात्र 2-3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। बुलेट ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से संचालित होगी, यहाँ से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी लगभग 70 किलोमीटर, आगरा की दूरी लगभग 130 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा की दूरी लगभग 28 किलोमीटर तथा नोएडा की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। हाई स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना पर 2 लाख 28 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं जिसे साल 2030 तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है।

Most Popular