डिजिटल के इस दौर में कहीं फायदे तो कहीं बेहद नुकसान हो रहे हैं. काम करने में डिजिटल इंडिया होने का फायदा सभी को मिला है. इससे इसका प्रचलन भी काफी तेज हो गया है. अब घर बैठे सभी काम हो जा रहे हैं, जेब में पैसे न हो तब भी सारे काम आसानी से हो जा रहे हैं. लेकिन, इसके साथ कुछ मुसीबतें भी आयी है. इसमें सबसे बड़ी समस्या हैकर्स की है. बीते दिनों हैकिंग की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. हैकर्स अपना पूरा ध्यान लोगों के बैंक अकाउंट पर लगा के रखने लगे हैं. बता दें फिलहाल इन हैकर्स की नजर SBI अकाउंट होल्डर्स पर है. इस बात से जुड़ी जानकारी भारत सरकार द्वारा दी गयी है. अगर आपका भी खाता SBI बैंक में है तो आपको सतर्क हो जाने की जरुरत है. आपकी एक गलती आपको पूरी तरह से बरबाद कर सकती है.
इस तरह से लूट रहे हैकर्स
स्कैमर्स और हैकर्स ने इस बार अपने निशाने पर देश के सबसे बड़े बैंक SBI को लिया है. इसके लिए अब हैकर्स टेक्स्ट और WhatsApp मैसेज का सहारा ले रहे हैं. इन मैसेजेस में एक लिंक भेजा जाता है और उसपर क्लिक करने से ही आपके अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं. इस स्कैम के दौरान हैकर्स SBI अकाउंट होल्डर्स को बहलाने के लिए SBI के खाताधारकों को टेक्स्ट मैसेज भेज रहे हैं. इन मैसेजों में स्कैमर्स SBI अकाउंट होल्डर्स को YONO अकाउंट को अपडेट और रीएक्टिवेट करने के लिए पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट करने के लिए कह रहे हैं. PIB ने इस बात की जानकारी भी जनता को दी. इस चेतावनी में ग्राहकों को किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से मन भी किया गया है.
इस तरह के मैसेज से बचें
स्कैम के तहत SBI अकाउंट होल्डर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है. उस मैसेज में लिखा होता है कि उनका YONO अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया गया है और उन्हें अकाउंट को फिर से एक्टिव करने के लिए अपना पैन (PAN Card) अपडेट कराना होगा. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है और उसपर क्लिक करने को कहा जाता है. जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके अकाउंट से जुड़ी सभी निजी जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाती है.अगर आपके पास भी SBI के नाम से ऐसा कोई भी मैसेज आता है तो उसपर भूलकर भी क्लिक न करें.