रेलवे की ओर से होली में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि प्रमुख शहरों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इससे होली के त्योहार पर लोगों को घर आने में सहूलियत होगी। इन ट्रेनों की पूरी जानकारी इस प्रकार है।
04048/47 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर : आरक्षित होली स्पेशल एक्सप्रेस 12, 16 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 13, 17 और 20 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
04060/59 आनंद विहार-जयनगर : यह ट्रेन 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 12, 16, 19 एवं 23 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
04064/63 आनंद विहार-जोगबनी : यह ट्रेन 12 व 19 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 14 व 21 मार्च को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
04070/69 आनंद विहार-सीतामढ़ी : यह स्पेशल ट्रेन 12, 15 व 19 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 13, 16 एवं 20 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
04068/67 नई दिल्ली-दरभंगा : यह स्पेशल ट्रेन 10, 14, 17 एवं 21 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
04412/11 आनंद विहार-सहरसा : यह ट्रेन 10, 14, 17 व 21 मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 18 व 22 मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
03133/34 कोलकाता-रक्सौल : होली स्पेशल 15 मार्च को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 16 मार्च को रक्सौल से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
06522/21 एर्णाकुलम-बरौनी : सुपरफास्ट ट्रेन 11, 18, 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को एर्णाकुलम से 23.30 बजे खुलकर रविवार को 23.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 06521 बरौनी-एर्णाकुलम सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 15, 22, 29 मार्च तथा 5 अप्रैल (मंगलवार) को बरौनी से 16.30 बजे खुलकर गुरूवार को 14.30 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी।
09061/62 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी : स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को बांद्रा टर्मिनल से 11.00 बजे खुलकर गुरुवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 17.50 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।
04066/65 दिल्ली-पटना : एसी सुपरफास्ट गतिशक्ति एक्सप्रेस 15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 14, 15, 19 एवं 20 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
04076/75 अमृतसर-पटना : एसी एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
04062/61 दिल्ली-बरौनी : आरक्षित सुपरफास्ट ट्रेन 18 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 19 मार्च, 2022 को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
04078/77 अमृतसर-बनमनखी : यह ट्रेन 9, 13, 17 एवं 21 मार्च, को अमृतसर से 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 19 एवं 23 मार्च को बनमनखी से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।