रेलवे ने आने वाले दिनों में कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. इसकी जानकारी ट्वीटर के जरिये दी गयी है. जिसमें झारखंड, बिहार, बंगाल से छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेनों को रदद किया है. ट्रेनें रद्द करने का प्रमुख कारण रेलवे ने इंटरलॉकिंग निमार्ण को बताया है. इस दौरान बिलासपुर रेल मंडल के झाराडीह, खरसिया और रॉबर्टसन के बीच तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकृत और खरसिया स्टेशन पर चौथी लाइन की कनेक्टिविटी की शुरूआत होगी. इसके मद्देनजर प्री-नन इंटरलाकिंग और नन इंटरलाकिंग होगा. जिससे कुछ दिनों के लिये ट्रेनें रद्द रहेगी.
कौन सी ट्रेन किस दिन रद्द रहेगी
झाझा, जसीडीह, आसनसोल होकर चलने वाली पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ से झारखंड, बिहार और बंगाल को जोड़ने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस भी अगले कई दिनों तक प्रभावित रहेगी. ट्रेन संख्या 22843 बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 फरवरी को, ट्रेन संख्या 22844 पटना-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद रहेगी. ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति संतरागाछी एक्सप्रेस 23 फरवरी को, 22170 ट्रेन संख्या संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस 24 फरवरी को रद्द, ट्रेन संख्या 20822 संतरागाछी पूणे एक्सप्रेस 19 और 26 फरवरी को और ट्रेन संख्या 20821 पूणे संतरागाछी 21 और 22 फरवरी को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 13288 राजेंद्र नगर -दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 18 से 26 फरवरी तक राजेंद्र नगर से रात 8: 25 के बदले देर रात 1: 30 पर खुलेगी. ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 5:45 की जगह 7:45 में रवाना होगी. समय में बदलाव 19, 24 और 26 फरवरी के लिये की गयी है. ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस भी 5:45 की जगह 7:45 में रवना होगी. समय में बदलाव 18, 21, 22, 23 और 25 फरवरी के लिये किया गया है. ट्रेन संख्या 17007 सकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 19, 22 और 26 फरवरी को सिकंदराबाद से रात 10: 40 के बजाय देर रात 1:30 पर रवाना होगी. समय में बदलाव के कारण देर से चलने वाली ट्रेनें रांची, बोकारो, धनबाद और जसीडीह आने में भी देर होगी।