होममनोरंजनआर्यन खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कर रहे डेट? सादिया खान ने बताई...

आर्यन खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कर रहे डेट? सादिया खान ने बताई सच्चाई

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू में भले ही अभी कुछ देरी हो लेकिन उनका स्टेटस किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। कभी वो अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी उनका एयरपोर्ट लुक छाया रहता है। इस बीच आर्यन खान पिछले कुछ दिनों से डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले उनका नाम नोरा फतेही के साथ जुड़ा। उसके बाद आर्यन खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान के साथ नजर आए। कहा गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब पहली बार इस पर सादिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

डेटिंग की खबरों का किया खंडन
सादिया खान ने माना कि वह न्यू ईयर की शाम को दुबई में आर्यन खान से मिली थीं। उन्होंने आर्यन खान को ‘स्वीट’ बताया। यूएई के एक पब्लिकेशन सिटी टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने डेटिंग की खबरों को महज अफवाह बताया। सादिया कहती हैं, ‘यह बहुत अजीब है कि कैसे लोग बिना कुछ जाने मेरे और आर्यन के बारे में कहानियां बना रहे हैं। खबरों के नाम पर जो हो रहा है उसकी एक सीमा होनी चाहिए।‘ 

कई अन्य ने भी ली फोटोज
सोशल मीडिया पर आर्यन के साथ सादिया की जो फोटो वायरल हो रही है उस पर उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि हम डेट कर रहे हैं। मैं अकेली नहीं हूं जिसने आर्यन के साथ फोटो ली है। कुछ और लोग भी थे जिन्होंने फोटोज क्लिक कराईं और उन्होंने अपलोड भी किया। इनमें से मैं ही हूं जिसकी फोटो वायरल हो गई। मैं इन खबरों को आधारहीन कहूंगी। मेरा मानना है कि आर्यन बहुत स्वीट लड़का है और उसका व्यवहार बहुत अच्छा है। कृपया हमारे बारे में इस तरह की अफवाहें बंद करें। प्यार और सम्मान।‘ 
 

Most Popular