देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है, अब आम लोगों के जेब पर थोड़ा कम असर पड़ेगा। क्योंकि, घरेलू सामान से जुड़े बहुत सी चीजें सस्ती हो गई है। महंगाई को दूर करने के लिए सबसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन आपके लिए खास ऑफर लेकर आया।
इस शानदार ऑफर के तहत आप घर के कई सामान सस्ते में खरीद सकते हैं। अमेजन की यह सेल 1 मार्च से शुरू हो गई है, चलिए डिटेल हो जाते हैं।अमेजॉन के इस सुपर सेल का नाम “वैल्यू डे सेल” है, जिसमें आपको सस्ते में टूथपेस्ट, साबुन, बॉडी वॉश से लेकर घी, तेल तक सभी सस्ते में मिल रहा है, इसमें रोजमर्रा के काफी सामान शामिल हैं।
बता दें इस सेल में आपको करीब 30 से 50 % तक की भारी छूट मिलेगी। वहीं, SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके आप 5000 या इससे ज्यादा की खरीद पर 10 फीसदी एक्सट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं, ये वाला ऑफर 3 मार्च तक वैलिड है। इस बेहतरीन सेल के तहत ग्राहक को साबुन, सर्फ यानी डिटर्जेंट, टूथपेस्ट, Bourn vita, चायपत्ती, ओट्स, विम, चायपत्ती, फूड और बेवरेज, ड्राय फ्रूट्स, डाइट सप्लीमेंट, दूध पाउडर समेत कई सामानों पर बंपर छूट मिल रही है, इसके अलावा बासमती चावल 5 KG दावत सिर्फ 209 रुपये में मिल रहा है, सनफीस्ट डार्क फैंटसी सैंडविच रोल को आप सिर्फ 57 रुपये में खरीद सकते हैं।