बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 से जबरदस्त पॉप्युलर हुईं। फिल्म में उनके काम को बहुत पसंद किया गया। पिछले कुछ समय से तारा, रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की। अब तारा ने आदर के साथ रिलेशन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पिकंविला के साथ बातचीत के दौरान तारा ने आदर जैन के साथ रिलेशन के सवाल पर कहा कि वह ऐसी किसी चीज को छुपाने में विश्वास नहीं करती हैं जो ‘सुंदर’ हो, लेकिन मैं समझती हूं कि कई सेलिब्रिटीज अपने रिश्ते को लेकर चुप रहना पसंद करते हैं।
तारा ने कहा, ”मेरा मानना है कि अगर आप किसी भी इंसान के साथ रिश्ते में हैं, तो यह बात पूरी तरह से साफ है कि वो रिश्ता बहुत पवित्र और पर्सनल है। हमारे लाइन में काफी कम चीजें ऐसी होती हैं जो निजी होती हैं या फिर किसी की कल्पना पर छोड़ दी जाती हैं, इसलिए समझती हूं कि कई लोग अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं और लोगों के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते हैं।”
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम लाइव पर बताया- मैं हर रोज पीता था गौमूत्र, जानें इसकी वजह
”मेरा मानना है कि अगर यदि कोई चीज अद्भुत, जादुई और सुंदर है तो उसे छिपाना नहीं चाहिए। मैंने कुछ भी नहीं छुपाया लेकिन समझती हूं कि क्यों अधिकतर लोग इसे खुद तक सीमित रखना चाहते हैं। मैं वास्तव में एक निजी व्यक्ति भी हूं। मैंने इस बारे में कभी बात नहीं की है, इसलिए लोग वही सोचेंगे जो वे सोचना चाहते हैं।”
सपना चौधरी का देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया, बोलीं- ‘मैं इस दिखावे के दौर में सादगी सिखाती हूं…’
बता दें कि पिछले महीने तारा ने आदर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। इस साल की शुरुआत में आदर के भाई अरमान की शादी में तारा नजर आई थीं। वहीं, इस साल न्यू ईयर की छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था।