देश को आज यानी 7 अगस्त से एक और एयरलाइन्स की शुरुआत हो गयी है। यह अकासा एयर सबसे कम बजट में आज अपनी पहली उड़ान भरी है। अकाशा एयर की यह पहली विमान अहमदाबाद – मुंबई के बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखा कर शुरू किया। ज्ञात हो कि पिछले महीने 22 जुलाई से ही देश के विभिन्न राज्यों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी थी।
इन राज्यों के लिए संचालित होगी विमान
बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद रूट के अलावा अकासा एयरलाइन 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग और 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर सेवाएं शुरू करेगी। 15 सितंबर से चेन्नई और मुंबई के बीच नई डेली फ्लाइट की सुविधा शुरू होगी। एयरलाइन कंपनी के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद उड़ानें सप्ताह में 26 बार संचालित होंगी, जबकि बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई उड़ानें प्रति सप्ताह 28 बार संचालित होंगी।
लो बजट टिकट में विमान से सफर करेंगे
अहमदाबाद- मुंबई रूट पर अकासा एयरलाइन के फ्लाइट का न्यूनतम किराया 3282 रुपए है। इस रूट पर दूसरी एयरलाइंस का किराया 4,262 रुपये है। वहीं यह लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो, गो फर्स्ट जैसी पहले से चल रही एयरलाइन कंपनी को टक्कर देगी। अकासा सभी रूट पर अपने बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल करेगी। इस एयरलाइंस का लक्ष्य छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का है। कंपनी अपने बेड़े में हर महीने दो फ्लाइट जोड़ेगी। ऐसे आने वाले दिनों में पटना से भी इसकी सेवा शुरू हो सकती है।