रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद देश में चार माह के बाद पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि कर दी गई है। मंगलवार, 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के कीमतों में जो वृद्धि शुरू हुई है, वह बुधवार, 23 मार्च को भी जारी रही। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को भी राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 81 और 83 पैसे की वृद्धि की है। आज रांची में 100.14 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल, तो 93.24 रुपये में एक लीटर डीजल मिलेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले बीते कल यानि मंगलवार, 22 मार्च को पूरे 138 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 81 पैसे एवं 85 पैसे की वृद्धि हुई थी। मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 99.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.41 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इधर, जानकर बताते हैं कि घटे में चल रही तेल कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई के लिए कुछ समय तक प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा कर पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि करेगी।
एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद नवंबर, 2021 से स्थिर थे मूल्य
आपको याद दिला दें कि 4 नवंबर, 2021 से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 05 और 10 रुपये की कटौती के बाद से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी थीं। इसके चलते आम लोगों ने सोमवार, 21 मार्च तक रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदी थी। लेकिन अब 138 दिन बाद पेट्रो उत्पादों के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। इससे आम लोगों के जेब पर महंगाई का असर पड़ना तय है।
रोज सुबह छह बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के मूल्य
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के मूल्य हर रोज सुबह छह बजे तय होते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य प्रतिदिन तय किए जाते हैं। इंडियन आयल के अलावा भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह छह बजे विभिन्न शहरों के पेट्रोल-डीजल के मूल्य तय कर जारी करते हैं।
एसएमएस के जरिए जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट
आप अब सिर्फ एक एसएमएस के जरिए भी प्रतिदिन अपने शहर में नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (आइओसीएल) के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा। आपके शहर का आरएसपी कोड आपको आइओसीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
इस प्रकार भेजें एसएमएस
अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में आरएसपी टाइप कर स्पेस दें और उसके बाद कोड टाइप कर मैसेज उपरोक्त नंबर पर भेज दें। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट प्राप्त हो जाएगा।