टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि विराट कोहली के बाद कौन क्रिकेटर टीम इंडिया का कप्तान बन सकता है। आकाश का मानना है कि यह खिलाड़ी केएल राहुल होगा, लेकिन साथ ही कहा कि इसके लिए देखना होगा कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में किस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करते हैं। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। राहुल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कमान संभालेंगे।
IPL 2020: दुनिया के बेस्ट कप्तान के पास वापस आकर खुश हैं पीयूष चावला
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले दो सालों में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है और टीम के कप्तान रहे आर अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स को ट्रेड कर दिया गया, जिसके बाद राहुल को टीम की कमान सौंपी गई। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल यूएई में खेला जाना है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है और देखना होगा कि राहुल अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर टीम को इस सीजन में कितना आगे तक ले जा पाते हैं। आकाश ने फेसबुक पेज पर अपने एक फैन के सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी कप्तानी अच्छी होगी। दरअसल हमें उनकी कप्तानी का एक आइडिया लग जाएगा, कि वो किस तरह से गेम को आगे बढ़ाचे हैं, किस तरह की रणनीति अपनाते हैं। अगर हम कोहली और रोहित (शर्मा) को देखते हैं, तो दोनों एक ही एज ग्रुप के हैं, और एक समय पर आकर आपको लग सकता है कि अब उनमें वो कप्तान वाली बात नहीं रही।’
51 साल की उम्र में जोंटी रोड्स ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका कैच- VIDEO
कोहली जब भी टीम से बाहर होते हैं, तो रोहित को उनकी जगह कप्तान बनाया जाता है। आने वाले समय में परिस्थितियां बदल सकती हैं। धोनी के समय में कोहली कप्तान के तौर पर तैयार हुए, लेकिन मौजूदा समय में अगर आप अगले कप्तान के बारे में सोचेंगे, तो आपको शायद ही किसी का नाम सूझेगा। वहीं आकाश का मानना है कि 28 वर्षीय राहुल कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि कहा जाता है कि एक समय आता है जब आपको बैटन को किसी और को देना होता है, जैसे एमएस धोनी ने कोहली को दिया था, कोहली किसी और को देंगे। जब वो ऐसा करेंगे, तो राहुल इस लाइन में अगले खिलाड़ी हो सकते हैं। तो, मुझे लगता है कि यह आईपीएल दिखाएगा कि कप्तान के तौर पर राहुल कैसे होंगे। मुझे लगता है कि वो अच्छे कप्तान साबित होंगे।’