आईपीएल शुरू होने में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है। सभी टीमों का कैंप भी लग चुका है सभी टीमों के खिलाड़ी भी अब धीरे-धीरे तैयारियों में जुटते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है और वह खबर यह है कि दिल्ली कैपिटल की टीम के रिटेन खिलाड़ी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे आईपीएल से पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं।
एनरिक नॉर्ट्जे को लेकर यह खबर आ रही है कि एनरिके नॉर्टजे पूरी तरह से आईपीएल से बाहर हो सकते हैं क्योंकि एनरिक नॉर्ट्जे को हिप इंजरी हुई है और उनका जल्द से जल्द फिट होना पूरी तरह से संशय में है। एनरिक नॉर्ट्जे ए की फिटनेस को लेकर लगातार दिल्ली कैपिटल की टीम नजर बनाए हुए है लेकिन उनका इस आईपीएल में खेलना लगभग मुश्किल नजर आ रहा है।