क्रिकेट के सबसे छोटे और रोमांचक प्रारूप टी-20 क्रिकेट का मजा ही कुछ और होता है. क्रिकेट के इस प्रारूप में रोमांच अपने चरम पर होता है और यही कारण है कि दर्शकों को यह प्रारूप सबसे अधिक भाता है. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इस साल टी-20 क्रिकेट का पूरा डोज मिलने वाला है. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल के तुरंत बाद ही एक और सौगात मिलने वाली है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका भारत का दौरा करेगी. आईपीएल के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. पांचो मुकाबले अलग-अलग वेंयूस पर खेले जाएंगे. भारत के इंग्लैंड दौरे से 10 दिन पहले इस सीरीज का आयोजन होगा. जून में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों देशों के बीच 1 टेस्ट मैच और 6 वाइट बॉल मैच खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया है कि आगामी आईपीएल 26 मार्च से 29 मई के बीच खेली जाएगी. इसके 10 दिन बाद दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक़, 2 मार्च को बीसीसीआई के एपेक्स काउंसिल की बैठक में दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर फैसला हुआ. यह सीरीज 9 से 19 जून के बीच खेली जाएगी और वेंयूस के तौर पर कटक, विशाखापत्तनम, दिल्ली, राजकोट और चेन्नई को रखा गया है.
अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पहले अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफ्रीका ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया. अफ्रीकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. ऐसे में जब अफ्रीकी टीम भारत आएगी तो भारतीय टीम उनसे बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसलिए फैंस को एक रोमांचक सीरीज की उम्मीद है.