राजधानी के अशोक राजपथ पर मेट्रो लाइन और स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। गांधी मैदान से पटना विश्वविद्यालय के बीच कई जगहों पर काम शुरू हुआ है। उन जगहों पर बैरिकेडिंग कर मिट्टी की जांच एवं डिजिटल सर्वे शुरू किया गया है। इन दोनों कामों के पूरा होने के बाद मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए पिलर और स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य शुरू होगा।
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटे के अनुसार अशोक राजपथ पटना मेट्रो फेज-2 के तहत पटना जंक्शन से आईएसबीटी रूट पर आता है। इसका पटना जंक्शन से फ्रेजर रोड, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर तक इलाका अंडरग्राउंड रहेगा। इस रूट पर अभी गांधी मैदान और पटना विश्वविद्यालय के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां मेट्रो लाइन एवं स्टेशन निर्माण की जिम्मेदारी एलएनटी कंपनी को दी गई है। अभी पटना मेट्रो के प्रायोरिटी रूट पर काम चल रहा है। इसमें मलाही पकड़ी से लेकर बाइपास होते आईएसबीटी का इलाका शामिल है। यह एलिवेटेड रूट में आता है, लेकिन अंडरग्राउंड रूट पर काम करने के लिए फंड की जरूरत है। इसके लिए जायका से लोन लेने की प्रक्रिया जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि जायका की टीम इसी महीने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का विजिट करेगी। इसके बाद प्रोजेक्ट की करीब 60 प्रतिशत राशि को लेकर अंतिम मुहर लगेगी। मेट्रो डिपो के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।