होमबिहारअब IGIMS के मरीजों को नहीं होगी दिक्कत, कम खर्च में मिलेगी...

अब IGIMS के मरीजों को नहीं होगी दिक्कत, कम खर्च में मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

आईजीआईएमएस पटना में बुधवार को एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन इसके निर्देशक डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा ने किया। संस्था के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान में चार एंबुलेंस एनटीपीसी द्वारा दिया गया है। इन एंबुलेंस से 24 घंटे और सातों दिन पटना से भर्ती मरीज अस्पताल से छुट्टी होने पर घर जाने के लिए निशुल्क सेवा ले सकते हैं।

यह एंबुलेंस संस्था के इमरजेंसी के प्रवेश द्वार के पास लगी रहेगी। उसके बगल में ही एंबुलेंस सेवा के ड्राइवर और सुपरवाइजर वहां बने कंट्रोल रूम पर बैठे रहेंगे। एंबुलेंस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 85444 13242 है। जिस पर संस्थान से डिस्चार्ज हुए मरीज और परिजन बुकिंग करा कर घर जा सकते हैं संस्थान द्वारा ₹12 प्रति किलोमीटर की दर से शुल्क लिया जाएगा।

देय शुल्क की रसीद 4 प्रति में फीडबैक फॉर्म के साथ ड्राइवर के साथ उपलब्ध रहेगी। जिसमें एक प्रति उपयोग करने वाले मरीज के परिजन के लिए होगी, दूसरी प्रति संस्था के लेखा शाखा में जमा होगी, तीसरी प्रति चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में जमा होगी और चौथी प्रति ड्राइवर के पास हर एंबुलेंस में मौजूद होगी मरीज व परिजन को फीडबैक फॉर्म भी भरना होगा। ताकि संस्था को पता चल सके कि एंबुलेंस मरीज व उनके परिजन को सही तरीके से सही जगह पर पहुंचाया गया है कि नहीं।

Most Popular