राजधानी पटना को जल्द एक नए एयरपोर्ट का सौगात मिलने जा रहा है। माना जा रहा है कि पटना का दूसरा एयरपोर्ट वर्ष 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। उस एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमान उड़ान भर सकेगी। आपको बता दें कि बिहार से सटे मुल्क नेपाल और भूटान के लिए राजधानी के एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। यह बात शनिवार को जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी ने कही है। बीते दिनों बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में हुए बैठक में कारोबारियों के साथ बातचीत में कही है।
एयरपोर्ट के निदेशक का कहना है कि यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय विमान का सुविधा नहीं दे पा रहे है । इसकी वजह है पटना एयरपोर्ट का शॉर्ट रनवे। उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट में छोटे रनवे होने की वजह से लंबे समय के सफर के विमान उड़ान नहीं भर सक रही है। हालांकि पटना में बन रहे नए एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमान उड़ान भर सकेगी। बता दे कि बिहार से सटे मुल्क नेपाल भूटान के लिए नए एयरपोर्ट में यात्रियों को यह सुविधा मिलने की उम्मीद है।
बीसीसीआई अध्यक्ष पीके अग्रवाल कहते हैं कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने आग्रह किया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाना चाहिए। एयरपोर्ट निदेशक उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पटना से गुवाहाटी, बागडोगरा, जयपुर और सूरत के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा और पटना-पुणे विमान सेवा पुनः: शुरू करने, सुरक्षा के लिहाज से टोकन से जुड़ी हुई अपना पक्ष, सभी मौसमों में लैंडिंग की सुविधा देने, सुरक्षा जांच के लिए स्कैनर व काउंटर की संख्या में बढ़ोतरी करने को कहा।