टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) साल 2022 के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। पिछले सीजन में सीएसके के लिए खेलने वाले सुरेश रैना पर इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं खेला है।
उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी यानी कि सीएसके उन्हें नीलामी के जरिए खरीद कर अपनी टीम से जुड़ सकती है मगर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम ने भी उनसे किनारा कर लिया है ऐसे में या खिलाड़ी अब पूरी तरह से क्रिकेट से दूर होने के बाद आईपीएल में नई जिम्मेदारी निभाने जा रहा है।
सुरेश रैना आईपीएल के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनका प्रदर्शन शुरुआत से लेकर अब तक काफी अच्छा रहा है। 35 साल के सुरेश रैना साल 2022 के आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो सुरेश रैना टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के साथ साल 2022 के इस संस्करण में कमेंटेटर की भूमिका अदा करेंगे। जबकि पिछले साल टीम इंडिया के साथ मुख्य कोच का करार खत्म होने के बाद रवि शास्त्री काफी समय बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने जा रहे हैं।
बता दें कि रवि शास्त्री साल 2015 से लेकर भारतीय टीम के साथ अलग-अलग तौर पर जुड़े रहे हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह पर राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच नियुक्त किया था। राहुल द्रविड़ की कोचिंग भी भारतीय टीम मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन कर रही है।