सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से एक्टर को न्याय दिलाने के लिए शेखर सुमन सबसे पहले आगे आए थे। शेखर सुमन के बाद अब उनके बेटे अध्ययन सुमन ने सुशांत को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है। अध्ययन ने सुशांत की फिल्म एमएस धोनी का गाना जब तक को रीक्रिएट किया है। इस वीडियो की शुरुआत सुशांत के निधन की खबरों से होती है। वहीं बीच में अंकिता का एक इंटरव्यू ऑडियो भी है जिसमें वह सुशांत के बारे में बात कर रही हैं।
वीडियो में सुशांत के कुछ वीडियोज भी हैं जिसमें वह गिटार बजाते दिख रहे हैं, तो कहीं एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो के आखिर में सुशांत और उनकी मां की फोटो के साथ लिखा आता है आई लव यू मां।
अध्ययन ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा है कि इस गाने के जरिए वह दिल से सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस गाने को मॉनेटाइज नहीं किया गया है।
अंकिता लोखंडे इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गई हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मेरे पास शब्द नहीं हैं अध्ययन।
I’m Speechless adhyayan🙏🏻 https://t.co/uAjztVCofY
— Ankita lokhande (@anky1912) September 5, 2020