होमझारखंडअच्छी खबर : झारखण्ड के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी तेजस ट्रेन,...

अच्छी खबर : झारखण्ड के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी तेजस ट्रेन, जानिए विस्तार से

इस बार गर्मी की छुट्टियों में भारतीय रेलवे राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को नये अनुभव देने जा रही है। हावड़ा से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस तेजस राजधानी बनकर चलेगी। रेलवे ने पिछले साल ही इसकी घोषणा कर दी है। अब रैक मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अप्रैल के अंत तक पूर्व रेलवे को तेजस रैक मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही मई से राजधानी एक्सप्रेस तेजस राजधानी बनकर दौड़ेगी। तेजस रैक में बदलने से राजधानी पहले से ज्यादा हाईटेक हो जाएगी। आटोमेटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे, टायलेट सेंसर जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। भविष्य के लिए रेलवे ने एक और योजना बना रखी है। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्थान पर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी।

हावड़ा से रांची और वाराणसी के बीच वंदे भारत चलाने की तैयारी

दूसरी ओर, रेलवे ने नये डिजाइन की वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पटरी पर उतारने की घोषणा की है। हावड़ा से रांची और हावड़ा से वाराणसी के बीच वंदे भारत प्रस्तावित है। दोनों ही ट्रेनों का लाभ धनबाद के यात्रियों को मिलेगा। बजट में इसकी झलक भी दिख चुकी है। अगले पांच सालों में कई वंदे भारत ट्रेन चलाने का एलान किया गया है। लंबी दूरी की ट्रेन के तौर पर भी वंदे भारत को उतारने की प्लानिंग चल रही है। हालांकि इसके लिए अभी नये डिजाइन के रैक तैयार होंगे। उससे पहले रेलवे ट्रैक को सेमी हाई स्पीड ट्रेन के चलने योग्य बनाया जाएगा। 2023 तक हावड़ा-नई दिल्ली के बीच रेलवे ट्रैक 160 की रफ्तार से यात्री ट्रेन चलाने के लिए तैयार हो जाएगा। इसके बाद भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के तौर पर वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर उतारे जा सकेंगे।

परिचालन के बाद से ही राजधानी का बदलता रहा रंग-रूप

राजधानी एक्सप्रेस देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन है। देश की पहली राजधानी एक मार्च, 1969 को नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चली थी। तब सभी ट्रेनों का रंग ब्लू होता था। राजधानी का रंग लाल था। साल 2005 के बाद एलएचबी कोचों का आगमन हुआ तो सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस के स्थान पर चलाया गया। अब रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस के रैक के स्थान पर तेजस एक्सप्रेस के रैक को लगाने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में वंद भारत रैक को राजधानी एक्सप्रेस के स्थान पर लगाया जाएगा।

अभी रेलवे बोर्ड स्तर पर कोई संदेश नहीं आया है। तेजस रैक मिलने के साथ ही परिचालन तिथि का एलान कर दिया जाएगा। मौजूदा राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में तेजस के रैक कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हेंगे। उम्मीद है जल्द रैक उपलब्ध हो जाएगा। जहां तक वंदे भारत एक्सप्रेस का सवाल है, वह भी प्लानिंग स्टेज में ही है। उस पर निर्णय भी रेलवे बोर्ड स्तर पर होना है।

– एकलव्य चक्रवर्ती, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे

Most Popular